कोतमा पुलिस ने अवैध रेत चोरी पर की कार्यवाही, ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध किया मामला पंजीबध्द publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने अवैध रेत चोरी पर की कार्यवाही, ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध किया मामला पंजीबध्द


  कोतमा :-  पुलिस द्वारा 19.09.2025 ग्राम खोड़री नं0 01 घाट  में  घेराबंदी कर एक नीले रंग का ट्रेक्टर क्र एमपी सोल्ड मय ट्राली  के अवैध रेत  खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर रेड कार्यवाही करते हुए  ट्रैक्टर चालक व मालिक राजकुमार जायसवाल पिता रामसेवक जायसवाल उम्र  32 वर्ष निवासी चाका थाना कोतमा से अवैध रेत परिवहन करने के सम्बन्ध में दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिससे आरोपी वाहन चालक एवं मालिक के  कब्जे  उक्त ट्रेक्टर  ट्राली लोड रेत खनिज 03 घन मीटर रेता कीमती 5000/-  एवं ट्रेक्टर ट्राली कीमत 500000/- रूपये का जप्त  कर कब्जे पुलिस लिया जाकर चालक व मालिक मालिक राजकुमार जायसवाल पिता रामसेवक जायसवाल उम्र  32 वर्ष निवासी चाका थाना कोतमा के विरूध्द अपराध धारा 303(2) ,317(5) बीएनएस 4/21 खान एवं खनिज एक्ट का पंजीबध्द किया गया है । 

               उक्त रेड कार्यवाही निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में प्र0आर0 21 ज्ञानेन्द्र , प्रआर0 32 सुरेन्द्र सिंह,  आर0 232 अभय त्रिपाठी की  उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget