जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की रेड कार्यवाही
अनूपपुर/जैतहरी :- दिनांक 24.09.25 को मुखबिर सूचना मिली की एक स्वराज कंपनी के ट्रेक्टर क्रमांक MP 18AB 6292 का चालक गोबरी घाट से ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध रेत परिवहन कर जैतहरी की ओर जा रहा है । सूचना तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो एक स्वराज कंपनी के ट्रेक्टर मय नीले रंग ट्राली मे रेत भरा हुआ मिला जिसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष कुमार राठौर पिता रामगोपाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी का बताया जिसके पास ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत संबधित कोई दस्तावेज नहीं पाया गया । चालक द्वारा अवैध खनिज रेत का परिवहन करते पाया जाने पर उक्त ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का जिसका रजिस्ट्रेशन नं. M P 18AB 6292 मय रेत को विधिवत जप्त कर आरोपी संतोष कुमार राठौर पिता रामगोपाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर विवेचना की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि जयसिंह,सउनि सुरेश कुमार कोरी, प्र.आर 72 श्रीश्याम शुक्ला,आर. 312 मनीष सिंह तोमर ,आर 250 नरेन्द्र जाट की सराहनीय भूमिका रही ।