अनूपपुर पुलिस का नवाचार – निशुल्क हेलमेट बैंक का किया शुभारंभ publicpravakta.com


अनूपपुर पुलिस का नवाचार – निशुल्क हेलमेट बैंक का किया शुभारंभ


*पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान (IPS) ने किया अनूपपुर हेलमेट बैंक का शुभारंभ*


अनूपपुर :- जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान (IPS)* ने आज *निशुल्क हेलमेट बैंक* का शुभारंभ किया। यह कदम अनूपपुर पुलिस का *अभिनव प्रयास है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना* और नागरिकों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना है।


*✨ हेलमेट बैंक की खास बातें*

कोई भी नागरिक *QR कोड स्कैन* करके प्राप्त कर सकेगा निशुल्क हेलमेट

आधुनिक तकनीक और *डिजिटल सुविधा* का अनूठा प्रयोग

सुविधा उपलब्ध – *थाना यातायात अनूपपुर एवं हाईवे चौकी ब्रांच*

सड़क सुरक्षा में *समाज की सक्रिय भागीदारी* सुनिश्चित करना


👉उद्घाटन अवसर पर *एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, महिला थाना प्रभारी श्री राकेश उइके, यातायात थाना प्रभारी श्री विनोद दुबे, पुलिस स्टाफ एवं पत्रकारगण* उपस्थित रहे और इस सराहनीय पहल का स्वागत किया।


👉*पुलिस अधीक्षक का संदेश*


“सड़क पर हर नागरिक की जान की सुरक्षा ही हमारी पहली जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनना केवल कानून नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। हेलमेट बैंक से हर जरूरतमंद व्यक्ति को *सुरक्षा कवच* मिलेगा।”


📢*अनूपपुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि—*

➡ वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें

➡ यातायात नियमों का पालन करें

➡ अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें



*📌 यह पहल अनूपपुर पुलिस की दूरदर्शिता और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget