सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (रेल पथ) कार्यालय अनूपपुर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन
मूर्ति स्थापना, श्रद्धा और उत्साह के बीच भव्य भंडारे का आयोजन
अनूपपुर :- श्रमिकों और कारीगरों के आराध्य देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जिलेभर में श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इसी क्रम में सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (रेल पथ) कार्यालय अनूपपुर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं एवं रेलकर्मियों ने यंत्रों, मशीनों और उपकरणों की पूजा कर कार्यक्षेत्र में उन्नति और तरक्की की कामना की।
पूरे नगर और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर भक्तिमय माहौल रहा। पूजन के उपरांत 18 सितंबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या रेल कर्मचारी व नगर भक्तजन परिवार सहित पहुंचकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया, भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन व भंडारे में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को आदि शिल्पी, प्रथम अभियंता और वास्तु देव माना जाता है। वे सोने की लंका, द्वारका और इंद्रपुरी जैसे पौराणिक नगरों के निर्माता भी माने जाते हैं।
आयोजन समिति का योगदान
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सीनियर सेक्शन इंजीनियर इंचार्ज (रेल पथ) अनुपम कुमार तिवारी, जूनियर इंजीनियर (रेल पथ) केदारनाथ साहू, कार्यालय अधीक्षक सिराज अहमद मंसूरी, ललन कुमार सिन्हा, संतोष पनगरे, एस संजीव राव, शंकर लाल राठौर अमलाई एवं अनूपपुर के समस्त ट्रैक मेन्टेनर तथा समस्त रेलकर्मचारियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।