एसडीईआरफ ने अनोखे अंदाज में निभाई हर घर तिरंगा हर घर स्वक्षता अभियान में सहभागिता,पानी में निकाली तिरंगा यात्रा
अनूपपुर :- भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तहत आज अनोखा जल रैली निकाली गई रैली में होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी, अनुपपुर के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर जल में 3 नाव के साथ समस्त स्टाफ सवार हो कर हाथो में तिरंगा को लेकर तालाब में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए
वहीं यह कार्यक्रम जिले के साथ देश में पहली बार किया गया है आज से पहले किसी भी राज्य एवं किसी भी देश में इस तरह का अनोखा प्रदर्शन नहीं किया गया था