यातायात पुलिस ने हेलमेट रैली के माध्यम से जागरूकता का दिया संदेश
अनुपपुर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर *यातायात अनुपपुर एवं हाईवे चौकी टीम* द्वारा शहर में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।
👉*हेलमेट रैली के माध्यम से नागरिकों को संदेश दिया गया कि* दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना न केवल नियम है, बल्कि जीवन की सुरक्षा का एक जरूरी साधन भी है।
👉रैली यातायात थाना परिसर से प्रारंभ होकर स्टेशन तिराहा ,राममंदिर रोड होते हुए पीएचई तिराहा , अंडरब्रिज से इंद्राचौक पहुची , जागरूकता संदेश देने के उपरांत सामतपुर तिराहा होते हुए यातायात थाना परिसर में समाप्त हुई ।
👉रैली में हाईवे चौकी प्रभारी सूबेदार विनोद दुबे,एएसआई आनंद तिवारी ,एएसआई बृजेश सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहा ।
रैली के दौरान *“हेलमेट लगाओ – जान बचाओ”* जैसे नारों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।
*अनूपपुर पुलिस की अपील है — सुरक्षा में ही समझदारी है, हेलमेट हमेशा पहनें।*