फुनगा पुलिस ने पशु तस्करी के विरूद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


फुनगा पुलिस ने पशु तस्करी के विरूद्ध की कार्यवाही


 फुनगा :-  चौकी फुनका की टीम द्वारा  दिनांक 13.08.25 को हमराह स्टाफ आर0 348 वीर सिंह के जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि पिकअप वाहन क्रमांक MP18ZA8176 में कम जगह में तूस ठूस कर भैंस पडा 08 नग लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाये जाने पर  मो. हसनैन पिता मो. इसराइल उम्र 27 वर्ष निवासी चकनारा थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी उ.प्र. ,, इस्तिखार कुरैशी पिता शकील कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी धनपुरी जिला शहडोल , वाहन मालिक ,,नूर मोहम्मद कुरैशी निवासी धनपुरी ,, चौथराम चौधरी निवासी लपटा एवं सोनू खान निवासी किशनपुर उ.प्र. के  विरुद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 (घ), म.प्र. कृषक पशु परि.अधि. की धारा 4,6,6 (क),9,10,11 एवं माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192A, 130/177(3) एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से उक्त मवेशियों को एवं पिकअप कुल कीमती 740000 मुताविक जप्ती पत्रक के जप्त कर जप्त शुदा 08 नग भैसों पड़ो के खाने पीने की व्यवस्था देखरेख हेतु रामप्रसाद केवट निवासी फुनगा को सुपुर्द किया गया है जिसका पंचनामा तैयार किया गया है बाद पिकअप चौकी परिषर में सुरक्षार्थ खडा करा कर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपियो मोहम्मद हसनैन एवं इख्तिखार कुरैशी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

अहम भूमिका –उनि अनुराग अवस्थी चौकी प्रभारी, प्रआर 161 सूर्यभान सिंह  ,प्र.आर. रामेश्वर सिंह ,आर. बीर सिंह एवं आर.हर्षित गौतम की रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget