बोल बम के साथ निकलेगी हजारों कांवड़ियों की अमरकंटक से बावन गढ़ की यात्रा
नर्मदा अंचल वीर शिवाजी युवा संगठन हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली के नेतृत्व में निकलेगी बोल बम यात्रा
अनूपपुर :- सावन के पावन अवसर पर 4 अगस्त 2025 को सुबह 6:00 पवित्र नगरी अमरकंटक से बमलेश्वर धाम बावनगढ़ के लिए बोल बम कावड़ यात्रा नर्मदा अंचल वीर शिवाजी युवा संगठन हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली के नेतृत्व में निकलेगी। इस यात्रा में लगभग 2000 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था बनाई गई है ।बोल बम कावड़ यात्रा का यह सफर लगभग 45 किलोमीटर का होगा जो सुबह नर्मदा जल लेकर यात्रा प्रस्थान करेगी और शाम को बमलेश्वर धाम बावनगढ़ पहुंचेगी जहां पर भोलेनाथ पर जलाभिषेक सभी भक्तगण करेंगे।
पिछले 6 वर्षों से निरंतर निकलने वाली बोल बम कावड़ यात्रा का नेतृत्व करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने बताया कि मैकल पर्वत की वादियों में प्राचीन मंदिर बमलेश्वर धाम बावनगढ़ स्थित है यहां पर नर्मदा जल का जलाभिषेक करना अपने आप में एक पुण्य का कार्य है हमारी समिति पिछले 6 वर्षों से इस यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कर रही है और इस वर्ष भी 4 अगस्त 2025 को यह यात्रा निकलेगी यात्रा को सफल बनाने के लिए हीरा सिंह श्याम ने सभी मां नर्मदा एवं शिव भक्तों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस बबल कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर मां नर्मदा एवं भगवान भोलेनाथ की शरण में अपना कीमती समय प्रदान करें।