मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन, रविन्द्र राठौर बने दोबारा अध्यक्ष publicpravakta.com


मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन, रविन्द्र राठौर बने दोबारा अध्यक्ष


अनूपपुर :-  मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें रविन्द्र राठौर को अध्यक्ष, प्रशांत त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष, सूरज तंवर, जितेंद्र गौतम, केशव राठौर एवं बबलू जायसवाल को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पांडे को सचिव, शैंकी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा नारायण सिंह को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।गठन उपरांत सभी पदाधिकारियों का संगठन के सदस्यों एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत कर बधाई दी गई। नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। साथ ही व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण और उनके हितों की रक्षा के लिए नई टीम प्रभावी भूमिका निभाएगी।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि संगठन के उत्थान और व्यवसायियों के हक के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget