चचाई पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दो गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवार जनों को किया सुपुर्द
चचाई :- सूचना कर्ता प्रताप रौतेल के द्वारा दिनांक 11.8.2025 को रिपोर्ट किया कि इसकी 20 वर्षीय बच्ची दिनांक 9.8.2025 को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी जो वापस नहीं आई रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 35/25 कायम कर जांच में लिया गया, इसी तरह सूचना कर्ता रामनाथ कोल के द्वारा सूचना दिया कि इसकी 27 वर्षीय बच्ची दिनांक 14.8.2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 37/25 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा बच्चियों को अलग-अलग स्थान शहडोल एवं डिंडौरी से दस्तयाब कर उनके परिवार जनों को सुपुर्द किया गया,,, उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विकास दहाय, आरक्षक राकेश द्विवेदी, महिला आरक्षक सावित्री सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है