एम.आई. लाइफ़स्टाइल मार्केटिंग कंपनी द्वारा सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन
महिलाओं की रही विशेष भागीदारी सामाजिक सेवा के साथ रोजगार के अवसर भी
अनूपपुर :- एम.आई.लाइफ़स्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में अनूपपुर और जैतहरी टीम के संयुक्त प्रयास से सामूहिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन कंपनी के लीडर श्री अमर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सुचारु रूप से संपन्न हुआ। अनूपपुर टीम के डिस्ट्रीब्यूटर श्री विकास गोस्वामी ने बताया कि कंपनी समाज में रोजगार के नए आयाम प्रदान करने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के आयुर्वेदिक उत्पाद लोगों तक पहुंचा रही है। इसके साथ ही सेवा भावना से जुड़े सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन ने कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भाव को एक बार फिर सिद्ध किया।