अमरकंटक के अरण्डी संगम गुफा आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित अरण्डी संगम गुफा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आज सोमवार 18- 08- 25 को सफल समापन किया गया । कथा का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमरकंटक के प्रबंधक गौरव उपाध्याय द्वारा सपरिवार किया गया ।
कथा वाचन श्रीवृन्दावन धाम के प्रख्यात आचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से सप्ताह भर कथा का श्रवण कराया गया जिसमें श्रोताओं और श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमरकंटक के प्रबंधक गौरव उपाध्याय ने बताया कि अमरकंटक में पदस्थ होने के प्रथम दिन ही हमने यह संकल्प ले लिया था कि माता-पिता सहित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करूंगा , वह आज संकल्प पूर्ण हुआ ।
भागवत कथा पूर्णाहुति बाद विशाल भंडारा एवं संतों का किया सम्मान
आज सोमवार को यजमान द्वारा भागवत कथा पूर्णाहुति समापन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर अमरकंटक के विभिन्न आश्रमों से पधारे संत-महात्माओं का चंदन - वंदन से तिलक कर पुष्पों की माला और शाल-श्रीफल भेंट दे सबका अभिनंदन व सत्कार किया गया । आज भागवत कथा की पूर्णाहुति कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए स्वामी नर्मदानंद जी महाराज गीता स्वाध्याय मंदिर , स्वामी धर्मानंद जी महाराज कल्याण सेवा आश्रम , स्वामी लवलीन बाबा जी महाराज धारकुंडी आश्रम , स्वामी महेश चेतन जी महाराज तुरी आश्रम , स्वामी केदारनाथ जी महाराज गुफा आश्रम , नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारीगण पं. कामता प्रसाद द्विवेदी , पं. उमेश प्रसाद द्विवेदी , श्री मार्कंडेय आश्रम से रामनरेश शास्त्री ,
शांति कुटी आश्रम से विमल त्रिवेदी,मृत्युंजय आश्रम आदि सभी अनेक संतों एवं ब्राह्मणों का विधिवत पूजन कर अभिनंदन किया गया । भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद सभी जनों ने प्रेम पूर्वक ग्रहण किया तथा श्रद्धाभाव पूर्वक भक्तजनो , नगरवासी आदि पधारे भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया जिससे कथा के आयोजक परिवार मां नर्मदा तट पर पुण्य लाभ अर्जित किया ।