अनूपपुर जिला अस्पताल को मिला नि:शुल्क शव वाहन सीएमएचओ डॉ. आर.के. वर्मा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना publicpravakta.com


अनूपपुर जिला अस्पताल को मिला नि:शुल्क शव वाहन


सी एम एच ओ डॉ. आर.के. वर्मा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अनूपपुर :- जिले में  जिला अस्पताल के लिए नि:शुल्क शव वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ।शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. आर.के. वर्मा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

ये शव वाहन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को सम्मानपूर्वक उसके निवास स्थल या शमशान घाट तक निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। वाहन जिले की सीमा के अंदर संचालित किए जाएंगे। 

सीएमएचओ  डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में प्रारंभ की गई इस योजना के अंतर्गत कुल 148 शव वाहनों का संचालन किया गया है। यह पहल न केवल संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों को  राहत भी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार की यह मानवतावादी सोच निश्चित रूप से सराहनीय और अनुकरणीय है।

108 एम्बुलेंस के जिला प्रबंधक अभिनय साहू  ने बताया कि नि:शुल्क शव वाहन जिला अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहेगा और जिले के किसी भी शासकीय संस्था में जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल से वाहन  पहुंचाया जायेगा और सुविधा प्रदान की जाएगी। 


कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, 108 एम्बुलेंस के जिला प्रबंधक अभिनय साहू, पायलेट परवेज़ खान, रामश्याम, दीपनारायण पाठक, ईएमटी अंकित नामदेव, चुम्मन प्रसाद  सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget