रामनगर पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा ,तीन आरोपी गिरफ्तार, एसईसीएल की ₹65 हज़ार की केबल वायर बरामद publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा ,तीन आरोपी गिरफ्तार, एसईसीएल की ₹65 हज़ार की केबल वायर बरामद


 रामनगर :-  क्षेत्र एसईसीएल के सब स्टेशन से केबल वायर चोरी की वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।


            दिनांक 04 अगस्त 2025 को श्रीमती दुर्गाबाई पति शिवलाल महोबे, उम्र 52 वर्ष, सुरक्षा प्रभारी – राजनगर एरिया, सीसीएल हसदेव क्षेत्र ने थाना राजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाबू लाइन सब स्टेशन के बगल से स्थित बिजली पोल से सब स्टेशन की दीवार तक लगभग 20 मीटर लंबी आर्म्ड केबल कॉपर वायर, जिसकी कीमत लगभग ₹65,000 है, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। शिकायत पर थाना राजनगर में अपराध क्रमांक 214/25, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।


       श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमे थाना रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के कुछ ही घंटों में आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी –

1️⃣ सूरज हथेल पिता सुफल हाथेल, उम्र 22 वर्ष

2️⃣ किशन नरपरवा पिता मातादीन नरपरवा, उम्र 27 वर्ष

3️⃣ आयुष मालिक पिता स्व. राजू मालिक, उम्र 19 वर्ष

(निवासी – वार्ड क्रमांक 7, सिविल कॉलोनी, राजनगर)


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मीटर आर्म्ड केबल कॉपर वायर (कीमत ₹65,000) बरामद की है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की गई है।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में

प्रआर. 84 सनत कुमार द्विवेदी,

आरक्षक 547 अनुराग भार्गव,

आरक्षक 529 अनुराग सिंह

द्वारा अंजाम दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget