मांगे नहीं मानी तो 20 सितंबर को करेंगे सड़क जाम -------- जुगुल राठौरpublicpravakta.com


मांगे नहीं मानी तो 20 सितंबर को करेंगे सड़क जाम -------- जुगुल राठौर

 जैतहरी :-   वन्यजीव हांथी बंदर एवं जगली सुअर के उत्पात से त्रस्त किसान एवं ग्रामीण जनों ने 21 अगस्त को  एस डी एम कार्यालय जैतहरी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पहले आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महासचिव काम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा देशवासी चौतरफा हमला से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार वोट की चोरी करके लोकतंत्र को खत्म करने की साज़िश रची है वहीं मध्यप्रदेश के मोहन यादव सरकार किसानों को उसके जमीन का बिना मुआवजा के भू-अर्जन का कानून बनाकर किसान और खेती को बर्बाद करने वाले कानून इस सत्र में बनाया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने अभी अभी संसद में एक प्रस्ताव लाया है कि 30 दिन तक हिरासत में रहने के बाद मंत्री, मुख्यमंत्री की पद छिन जाएगी। जाहिर सी बात है कि मोदी सरकार विपक्षी सरकार को अस्थिर एवं समाप्त करने के लिए ऐसे कानून का दुरुपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भृष्टाचार, महंगाई एवं बेरोजगारी से देश के जनता का जीना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने वन्यजीव हांथी के उत्पात के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि दो हाथी जिला अनूपपुर के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है तो वहीं दो हाथी दिल्ली पहुंचकर पूरा देश का जीना मुश्किल कर रखा है। 

सभा को रामकृपाल सिंह, युवा नेता सत्यनारायण राठौर,बुद्धु लाल केवट, मोतीलाल रजक आदिवासी नेता तेरसू सिंह गोड़, मध्यप्रदेश किसान सभा जिला अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह राठौर, महासचिव दलवीर केवट, एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि मांगों पर समय रहते सद्भावना पूर्वक विचार नहीं किया गया तो आगामी 20 सितंबर को ग्राम पंचायत पड़रिया एवं धनगवा पूर्वी गांव से गुजरने वाली मुख्यमार्ग को जाम करने के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में, ओमप्रकाश राठौर, आनन्द राम, दयाराम, कमलेश सिंह, धनपत राठौर, बिरसू बैगा,जमस के नेता पार्वती राठौर, सुमित्रा सिंह गोड़, ऋषी राम राठौर, सीताराम राठौर, बाबूलाल, हीरालाल, सरस्वती राठौर, राधा राठौर, सोनिया राठौर, मेघराज राठौर, आदि साथियों का योगदान सराहनीय रहा है।

सभा का संचालन संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव सहसराम चौधरी ने किया। तत्पश्चात जुलूस निकालकर एस डी एम जैतहरी को दस सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget