भालूमाड़ा पुलिस द्वारा जुआंरियों पर की गई कार्यवाही
अनूपपुर/ भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा जमुना दुर्गा पंडाल के पीछे में चार लोग 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये । घेराबंदी कर जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 15000 रू जप्त कर उनके विरुद्ध के अप.क्र 317 /2025 धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
जप्त शुदा मशरूका - 15000 रुपये
आरोपी - 1. सुरेन्द्र सिहं पिता केदार सिंह,
2.राकेश सील पिता अनिल सील ,
3.विजय कुमार पिता गुलाब चन्द्र ,
4.अनिल कुमार पिता हरिनारायण सभी निवासी ग्राम जमुना दुर्गा पंडाल के पास
इनकी रही अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको ,उनि जे पी लकड़ा, प्रआर 57 कृपाल सिंह, आर 217 प्रवीण भगत ,आर 314 अभिषेक राजपूत, आर 363 देवेन्द्र सिंह, आर 294 देवेन्द्र तिवारी, आर 579 रविन्द्र मौर्य, आर 477 प्रदीप कुमार यादव ।