वृद्ध की सर्प काटने से उपचार के दौरान मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत मानपुर गांव में बुधवार की दोपहर बांड़ी में रूधान का कार्य कर रहे वृद्ध के पैर में जहरीला सांप काटने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई घटना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडी़ के मानपुर गांव में बुधवार की दोपहर 68 वर्षीय वृद्ध गोवर्धन पिता टुब्बुल कोल अपने बांड़ी में रुधान का काम कर रहा था तभी चारा/घास के बीच बैठे जहरीले सर्प के ऊपर पैर पढ़ने तथा दबने से सांप ने वृद्ध के पैर में एड़ी के ऊपर दो बार काट लिया अकेले काम कर रहे वद्ध पैदल चल कर अपने रिश्तेदारों को बताने बाद परिजनों के द्वारा उपचार हेतु निजी वाहन ऑटो से जिला चिकित्सालय ला कर उपचार कराया इस दौरान सांप का जहर शरीर में फ़ैल जाने पर वृद्ध की मौत हो गई घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र अनूपपुर के प्रधान आरक्षक मंसाराम मार्को,आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव का पी,एम,करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा,परिजनों ने बताया कि वृद्ध गोवर्धन के पैर में बांड़ी में काम करते समय जहरीले सांप ने काटा रहा।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर