अमरकंटक नवोदय विद्यालय में चला दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर publicpravakta.com


अमरकंटक नवोदय विद्यालय में चला दिनभर प्रतियोगिताओं का दौर


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में चल रहे 38 वीं तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आज शुक्रवार दिनांक 18/07/2025 को दूसरे दिवस में अनेक प्रकार के खेलो का प्रदर्शन किया गया जिसमें अनेक जगह के नवोदय विद्यालयों से पहुंचे छात्र / छात्राओं ने अनेक खेलो में अपनी पूरी ताकत झोंक कर प्रतियोगिता में मेडल लेने के लिए बाजी लगाए हुए थे । आज के मुख्य इवेंट्स खेल प्रतियोगिताओ में हम्मरथ्रो , 100 , 80 मि हार्डलेस , 4×400 मीटर रिले , 800 मीटर दौड़ , 1500 - 200 रन ,डिस्कस थ्रो , पोल बेल्ट , जेवलिन , आदि अनेक खेल प्रतियोगिताएं संपन्न करवाए गए । विजय छात्र / छात्राओं को प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान दे सम्मानित किया गया । 

विद्यालय प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता और निगरानी में पूरी प्रतियोगिता संपन्न कराए जा रहे है । कल शनिवार को इस प्रतियोगियों का समापन है । कल एकाद खास इवेंट्स होंगे जो बच्चों को काफी उत्साह और उमंग भरा रहेगा । कल ही प्रतियोगिता का अंतिम दिवस होगा । अमरकंटक के सभी शिक्षक , मैडम और बाहर से आए खेल शिक्षक क्षेत्रीय स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन का दूसरे दिवस को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका सभी ने निभाई हैं । प्राप्त जानकारी अनुसार कल खेल प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget