म.प्र. पुलिस के "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा पी. आर. टी. कॉलेज में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम publicpravakta.com


म.प्र. पुलिस के "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  द्वारा पी. आर. टी. कॉलेज में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम


अनूपपुर : - पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशा मुक्ति जनजागृति अभियान *'नशे से दूरी है जरूरी"* प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जा रहा है ,  जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना है।


म.प्र. पुलिस के उक्त प्रदेश स्तरीय चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को पी. आर. टी. कालेज, अनूपपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं  टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक , महेन्द्र राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी संजय सिहं द्वारा करीब 200 छात्र छात्राओं  की उपस्थिति में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पी. आर. टी.कालेज अनूपपुर के संचालक,देवेंद्र तिवारी,  प्रबंधक विजय तिवारी, आदर्श मिश्रा एवं शैक्षणिक स्टाफ  के साथ आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी जी द्वारा  उपस्थित सभी लोगों को जीवन में कभी नशा न किए जाने हेतु शपथ दिलाई गई एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे SAY NO TO DRUGS SIGNATURE CAMPAIGN *(नशे को कहे ना हस्ताक्षर अभियान )* के एक विशाल बैनर में सैकड़ो छात्र छात्राओ ने अपने हस्ताक्षर किये ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget