कल्याणिका विद्यालय के नए छात्र परिषद का गठन और शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न ।
विद्यालय के हर कक्षा के विद्यार्थियों को सौंपा गया नेतृत्व,बनी रहेगी सुशासन व्यवस्था ।
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल अमरकंटक में शनिवार को हंसवाहिनी हाल में स्कूल के प्रबंधन्यासी और मुख्य अतिथि की उपस्थिति में नए सत्र 2025 की शुरुआत माह जुलाई में छात्र परिषद का गठन और पदभार शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्रबन्धन्यासी परम पूज्य स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज , मुख्य अतिथि डमरूधर अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथिगण रमेश अग्रवाल , विनोद अग्रवाल , हरिद्वार सिंह , दिनेश केडिया , संत स्वामी जगदीशानंद जी , स्वामी हरस्वरूप जी , स्वामी प्रणव मुनि जी , विनोद कार्की एवं विद्यालय प्राचार्य कमलेश मिश्रा द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन , पुष्प अर्पण प्रणाम कर किया गया । इसके उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया । विद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित जनों ने खूब आनंदित हुए । विद्यालय के बच्चियों द्वारा प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि डमरूधर अग्रवाल ने छात्राओं को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया , वहीं विद्यालय के प्रबन्धन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज भी ₹21,000 की विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
इसके उपरांत विद्यालय के छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह प्रारंभ कर अतिथियों और संतो द्वारा पद पट्टियां पहनाकर , बैच लगाकर उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।
जंगल में मंगल बनाया बाबा कल्याण दास जी -
विशिष्ठ अतिथि हरिद्वार सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि बाबा कल्याण दास जी ने जंगल में मंगल कर दिया । लोग शहरों में विद्यालय खोलते है धनार्जन के लिए और प्रचार प्रसार वास्ते लेकिन बाबा जी और हिमाद्री मुनि जी ने अमरकंटक जैसे जंगल में सीबीएसई स्कूल खोल दिए और वन वासियों के बच्चों को शिक्षा हितार्थ कल्याण सेवा आश्रम बिना कमाई यह सेवा कार्य अनेक वर्षों से करते चले आ रहे है । यहीं जीवन की सेवा कार्य है ।
नेतृत्व का पहला कदम सेवा है।
विद्यालय जीवन में जो जिम्मेदारी मिली है, वह भविष्य की आधारशिला है । विद्यार्थी अनुशासन , समर्पण और परिश्रम से अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें ।
संघ के बने अध्यक्ष -
विद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष लड़कों में यश प्रताप सिंह साइंस बारहवीं और छात्रा अध्यक्ष में कृति पाठक साइंस बारहवीं बनाई गई । विद्यालय के चारों हाउस कृष्णा , कावेरी , नर्मदा , सरस्वती के भी कैप्टन नियुक्त बनाए गए ।
विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीराम त्रिपाठी ने समारोह समापन बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
उक्त गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि डमरूधर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथ रमेश अग्रवाल , विनोद अग्रवाल , श्रुति अग्रवाल , हरिद्वार सिंह , स्वामी जगदीशानंद जी महाराज , स्वामी हरस्वरूप जी महाराज , स्वामी प्रणवमुनि जी महाराज , दिनेश केड़िया , विनोद कार्गी सहित पत्रकार बंधु श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पांडेय , सोमू दुबे , विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा , उपप्राचार्य श्रीराम त्रिपाठी , प्रशासक विनोद कुमार शुक्ला , कंप्यूटर शिक्षक अविनाश पटनायक , संगीत शिक्षक श्रीकांत पांडेय ,
समन्वयक शिक्षिका शिवानी शर्मा , नृत्य शिक्षक चिन्मय साहू , नृत्य शिक्षिका हिमांशी राय , सुभाष गुप्ता , श्रवण पांडेय , शिल्पी भदौरिया , कविता वाघ , अल्का शर्मा एवं समस्त कल्याणिका विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।