यातायात हाईवे चौकी द्वारा जिले के 8 ग्रामीण क्षेत्रों में “यातायात चौपाल” का किया गया आयोजन publicpravakta.com

 


यातायात चौपाल - जागरूकता की ओर एक कदम 


अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी द्वारा जिले के 8 ग्रामीण क्षेत्रों में “यातायात चौपाल” का आयोजन किया गया


अनूपपुर :- इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देना और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था।


👉 हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग

👉 नशे में वाहन न चलाना

👉 ओवरलोडिंग से बचाव

👉 मोबाइल का वाहन चलाते समय प्रयोग न करना


हाईवे चौकी टीम ने नुक्कड़ सभा और संवाद के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को जागरूक किया।

गांवों के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। 🙌


📢 “हमारा लक्ष्य है – हर ग्रामीण जागरूक, हर सड़क सुरक्षित!”


💬 इस प्रयास को ग्रामीणों ने खूब सराहा और भविष्य में भी ऐसी चौपालों की माँग की।


📍 यातायात हाईवे चौकी, अनूपपुर


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget