हाईवे चौकी ने फिर पकड़ी बिना फिटनेस,परमिट चल रही स्कूल बस*
16 साल पुरानी स्कूल बैन पर भी कार्यवाही ,रजिस्ट्रेशन एक्सपायर बैन में हो रहा था बच्चो का परिवहन*
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत दूसरे दिन भी हुई कार्यवाही
आज भालूमाड़ा क्षेत्र के स्कूल बसो पर हुई कार्यवाही*
*7 दिनों तक लगातार जारी रहेगा अभियान*
अनूपपुर/फुनगा :- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर* “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” *के तहत भालूमाड़ा क्षेत्र में संचालित निजी स्कूल बसों /बैन पर हाईवे चौकी द्वारा सुबह सुबह कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान बस क्रमांक CG-16-CP-7448 बस को चेक करने पर वाहन का फिटनेस ,परमिट नहीं पाया गया ।जिसपर मोटरयान अधिनियम के तहत 16,000/- जुर्माना किया गया । इसके अतिरिक्त 16 वर्ष पुरानी स्कूल बैन वाहन का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर होने पर जब्त कर कर कार्यवाही की गई । अन्य स्कूल वाहनो पर भी कार्यवाही कर कुल 19,000/- जुर्माना अधिरोपित किया गया ।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
*सुरक्षित परिवहन,सुरक्षित भविष्य*
यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर