वेंकटनगर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली किया गया जप्त publicpravakta.com


वेंकटनगर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली किया गया जप्त 


 वेंकटनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध रेत उत्खन्न करने वाले रेत माफिया के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ,श्रीमान एसडीओ(पी.) महोदय  सुमित केरकट्टा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी महोदय अमर वर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही ।

दिनांक 17/06/2025 को हमराह पुलिस स्टाफ प्र. आर. 83 जागेश्वर प्रधान ,आर. 288 विजय टाटू के रात्री गस्त कस्बा देहात भ्रमण में था दोरान भ्रमण कस्बा वेकंटनगर में मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की अलान नदी सुलखरी में एक स्वराज ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी सुलखारी घाट से ट्राली में रेत खनिज लोड़ कर सुलखारी तरफ आने वाला है की सूचना पर स्वतंत्र साक्षी को साथ लेकर मुखबिर द्वारा वताये स्थान अलान नदी घाट सुलखारी घाट से सुलखारी गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गया तो सुलखारी अलान नदी घाट तरफ से सुलखारी गांव की ओर आते हुये एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर विना नबंर का आता दिखा जो पुलिस को देखकर ट्राली को खाली करने हेतु उठाकर अंधेरे में भाग गया जो ट्रेक्टर के डाला स्टाप द्वारा रोककर इंजन स्ट्रार्ट किया गया जो बाकी रेत गिर गई थी करीब आधा घन मीटर अवैध रेत खनिज ट्राली में लोड़ पाया गया जो उपरोक्त गवाहो के समक्ष मौका पंचनामा बस्तु स्थिति का तैयार किया गया एवं नीले रंग का स्वराज 735 एफ.ई. ट्रेक्टर विना रजिस्ट्रेशन नबंर लिखा जिसका इंजन नबंर- 1358/SHA01315 एवं चेंचिस नबंर- MBNCA49AMSTA37183 है बिना नबंर पीले रंग की ट्राली में लोड़ आधा घन मीटर अवैध रेत खनिज किमती 1000 रुपये एवं ट्रेक्टर किमती 500000/- रूपये का उक्तादा हालत में समक्ष उपरोक्त गवाहन के जप्त किया गया । उक्त ट्रेक्टर के चालक को अवैध रेत उत्खन्न परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक की तलाश ग्राम सुलखारी में की गई नही मिलने पर वापसी पर ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड़ अवैध रेत खनिज सहित पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर परिसर में एचसीएम को बताकर खड़ा करबाया गया एवं अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध पु.स.के. वेंकटनगर थाना जैतहरी में अपराध 0/25 धारा-303(2), 317(5), बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमरलाल यादव प्र. आर. 83 जागेश्वर प्रधान ,आर. 281 सोनू पर्ते, आर. 288 विजय टाटू का विशेष योगदान रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget