अनूपपुर यातायात पुलिस ने रोड पर बैठने वाले मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने गले में पहनाए रेडियम रिफ्लेक्टर publicpravakta.com


अनूपपुर यातायात पुलिस ने रोड पर बैठने वाले मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने गले में पहनाए रेडियम रिफ्लेक्टर


शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों ने भी निभाई सहभागिता**


 अनूपपुर :- वर्षा ऋतु में  जमीन नमी युक्त हो जाने के कारण अक्सर मवेशी रोड पर आकर बैठते हैं , रात्रि के समय अंधेरा होने से मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते ,जिससे वाहन  टकराने से उनके दुर्घटना ग्रस्त होने की  संभावना रहती है,               पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा निर्देशित किया गया है ,कि अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना में मवेशियों की मृत्यु ना हो इसलिए उन्हें सड़क से हटाया जाए तथा रात्रि के समय मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई दें इसके लिए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधे जाएं, जिसके पालन पालन में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से अभियान चलाकर अनूपपुर शहर की सड़कों पर बैठे लगभग 70 मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए  गए।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget