अमरकंटक में खाटू श्याम विराजित कर मनाया गया उत्सव हुआ पाठ , भजन सांसद,विधायक,कलेक्टर, जिला पंचायत सी ई ओ हुए सम्मिलित publicpravakta.com


अमरकंटक में खाटू श्याम विराजित कर मनाया गया उत्सव हुआ पाठ , भजन


सांसद,विधायक,कलेक्टर, जिला पंचायत सी ई ओ हुए सम्मिलित


पूजा आयोजित कर मनाया जन्मदिन सम्मिलित हुए परिवार और प्रेमीजन 


 


संवाददाता - श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के जाने माने प्रतिष्ठित , सामाजिक और धार्मिक आयोजन के साथ ही साथ नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा में तत्पर रहने वाले नगर के प्रमुख व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती शशि अग्रवाल ने अपने बड़े बेटे साहिल बहु रोशनी की प्रथम पुत्री कु.मौरवी के द्वितीय जन्म दिन के पावन अवसर पर सर्किट हाऊस ग्राउंड पर  बने विशाल हाल में एक दिवसीय भगवान खाटू श्याम जी की स्थापना कर विधि विधान पूर्वक पूजा आरती बाद पाठ प्रारंभ किया गया और भजन कीर्तन का भी उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया । संध्या समय हवन कर  पूर्णाहुति की गई । परिवार के सदस्यों ने मिलकर केक काटकर बच्ची को आशीर्वाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की गई । आगंतुकों , प्रेमीजनों को प्रभु खाटूश्याम जी का प्रसाद वितरण कर भोजन  कराया गया । 

इस जश्न के अवसर पर प्रभु खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु परिवारजन के अलावा अनेक प्रेमीजन ,  गुरु संत , पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि , नगर के सम्मानितजन आदि विशाल उत्सव में  सम्मिलित हुए । 

नगर के प्रमुख व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बहुत समय से मन में विचार था प्रभु खाटू श्याम जी का पूजन  पाठ और भजन कीर्तन करवाने का जो आज अपनी नातिन मौरवी के जन्मदिन पर खाटू श्याम , मैया रेवा और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त से सब कार्य संपन्न हुए । इसमें मेरठ से पधारे श्री अनिल जानी मुख्य पूजन , पाठ और भजन संध्या में सिद्धांत राज मेरठ रहे । दर्शन , हवन , पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज , शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदे लाल सिंह , पूर्व विधायक शाहपुरा ओम प्रकाश धुर्वे , न परि अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह,जिला कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा,पटवारी अश्विन तिवारी, सीएमओ चैन सिंह परस्ते आदि अनेक खाटू श्याम की कृपा से परिवार वालो ने भी  श्रद्धापूर्वक पूजन किया और बच्ची के जन्म दिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया जिसमें श्रीमती कुसुम अग्रवाल , गया प्रसाद श्रीमती सरिता अग्रवाल , ओम प्रकाश श्रीमती शशि अग्रवाल , विनोद श्रीमती सुषमा अग्रवाल , साहिल श्रीमती रोशनी अग्रवाल , नितिन श्रीमती सोनल अग्रवाल , सुयश श्रीमती राखी अग्रवाल , श्रीमती माया राजकुमार अग्रवाल , श्रीमती सुरुचि-रचित गर्ग , तनिष्क आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget