भालूमाड़ा पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही
भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो एवं बिक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 26/06/2025 को भालूमाडा पुलिस टीम के द्वारा धुम्मा नाला के पास देवगवाँ मेन रोड में आरोपी राकेश चौधरी पिता स्व. सदन चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाडा के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैला में 702 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती जप्ती माल 7000/- रुपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका - 702 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती जप्ती माल 7000/- रुपये
नाम आरोपीगण- 1. राकेश चौधरी पिता स्व. सदन चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाडा
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल, स.उ.नि. चन्द्रहास बांधेकर प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको, प्र.आर. 208 कृपाल सिंह, प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह, आर. 363 देवेन्द्र सिंह चा.आर. 365 दिनेश मुजालदे की रही ।