पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ सफल आयोजन
योग अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मकता का पाठ पढ़ाता है- डॉ. देवेंद्र तिवारी जी*
अनूपपुर :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने योग के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे सूर्य नमस्कार और प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
डॉ. तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा:
“योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा का समन्वय है। यह हमें अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मकता का पाठ पढ़ाता है।”
उन्होंने छात्रों से दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आग्रह किया और ‘हर दिन योग, हर घर योग’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन में सभी विभागों के प्रमुख, संकाय प्राध्यापक, और उपस्थित रहे।