कल्याण सेवा आश्रम के आतिथयम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
भागवताचार्य पं.डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री गाजियाबाद (वृंदावन वाले) व्यास पीठ पर विराजमान हो कथा श्रवण कराएंगे
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थलो में एक है । यहां अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम का आतिथेयम के विशाल हाल में श्री गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के भक्त , श्रद्धालुओं के द्वारा 04 जून 2025 दिन बुधवार से 10 जून 25 मंगलवार तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का विशाल एवं भव्य आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन आज से आरम्भ हो चुका है । इसी के तहत कल्याण सेवा आश्रम से पतित पावनी मां नर्मदा नदी के रामघाट तट तक कलश यात्रा , शोभायात्रा निकाली गई । रामघाट तट में विधिवत पंडितों के मंत्रोच्चार द्वारा विधि विधान पूर्वक भागवत पुराण एवं कलश की पूजन अर्चना , आचार्य पुरोहितों द्वारा किया गया । इस अवसर पर भक्त , श्रद्धालुगण कलश यात्रा , शोभा यात्रा में ढोल धमाका के साथ नाचते गाते भजन कीर्तन के साथ मुख्य मार्ग से निकले कर वापस कथा स्थल अतिथेयम पहुंचे ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन श्री गिरिराज चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद एवं यजमान प्रदीप कुमार दलाणिया सपत्नीकनीक गाजियाबाद अपने इष्ट मित्रों , परिजनो , शुभेक्षु जनों के साथ सैकड़ो की संख्या में शामिल होने हेतु पवित्र नगरी अमरकंटक आए हुए हैं । श्रीमद् भागवत महापुराण के सात दिनी कथा में उत्तर प्रदेश , दिल्ली , मध्य प्रदेश एवं हरियाणा से सैकड़ो की संख्या में भक्त और श्रद्धालुगण शामिल होने के लिए इन दिनों अमरकंटक आए हुए हैं ।