चचाई पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ जाइलो गाड़ी सहित दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार publicpravakta.com


चचाई पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ जाइलो गाड़ी सहित दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार


चचाई :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ खरीदी /बिक्री एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिए थे , इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी, एसडीओपी  महोदय श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में दिनांक 24/06/25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ अनूपपुर  तरफ से एक जाइलो सफेद रंग की महाराष्ट्र पासिंग कार में अवैध मादक पदार्थ गंजा परिवहन किया जा रहा है,, सूचना मिलते ही दो अलग-अलग टीम अलग-अलग रास्तों पर तत्काल लगाया जाकर छत्तीसगढ़ अनूपपुर तरफ से आने वाले वाहनों की निगरानी की गई तभी अनूपपुर चचाई तरफ से एक सफेद रंग की जाइलो गाड़ी आते हुए दिखी जिसे टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास रेस्क्यू तिराहा अमलाई में किया गया जो रेस्क्यू तिराहा से मीडिया रास रोड होते हुए भागने लगी जिसका पीछा कर रेड कार्यवाही कर विजय ग्राउंड के पास से दस्तयाब किया गया,  उक्त जाइलो कर क्रमांक MH-05- AX- 0937 के चालक सीट पर एक व्यक्ति एवं उसी के पास वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई मिली जिनका नाम पता पूछने पर  चालक ने अपना नाम रिजवान खान पिता निजाम खान उम्र 32 साल निवासी नवी मुंबई तुरबा स्टेशन मस्जिद के पास थाना सानपाड़ा जिला थाना महाराष्ट्र एवं बगल में बैठी महिला ने अपना नाम शबाना अंजुम पति फारुक खान उम्र 35 साल निवासी मोमिनपुरा नासिर खान का मकान टीमकी पुलिस चौकी के पास थाना तहसील जिला नागपुर की होना बतायी उपरोक्त दोनों संदेहियों के निशानदेही पर साक्षी एवं स्टाफ के समक्ष जाइलो कार की तलाशी ली गई तो कार में पुरानी गाड़ी के पार्ट्स गाड़ी के पेट्रोल टंकी खुला हुआ, स्टेरिंग खुला हुआ, साइलेंसर एक बैटरी ,एक नग फैन, एक प्लास्टिक का बम्फर, रिपेयरिंग रोड गियर बॉक्स आदि कुल कीमत ₹100000 तथा सामान के नीचे 01 बैग में कपड़े तथा  06 अलग-अलग बैग/थैला  में कुल 14 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गंजा पाया गया जिसका वजन  करने पर कुल 71 किलो 820 ग्राम, कुल कीमत 7,18,200 रुपए करीब एवं जाइलो कार क्रमांक MH-05-AX- 0937 कीमत 10 लाख रुपए , उपरोक्त समान ,गंजा, एवं वाहन की कुल कीमत 18,18,200रुपये मौके से संदेहियो से जप्त की गई , संदेहियों की तलाशी ली गई तो महिला शबाना अंजुम के पास रखा बैग में एक बड़ी बाजारू धारदार चाकू एवं एक छोटी चाकू कीमती ₹400 व नगद ₹1200 रूपए 05 नग एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड , टच स्क्रीन मोबाइल आदि पाया गया जिसे मौके से जप्त किया गया उक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  अभिरक्षा में लिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है,                             

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक बीएल गौलिया , सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति , सहायक उप निरीक्षक लालमणि , सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह , सहायक उप निरीक्षक रावेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास दहाय , प्रधान आरक्षक अशोक बर्मन, प्र.आर. मनोज, प्र.आर. हेमसिह, आरक्षक नितेश ,आरक्षक राकेश ,आरक्षक दीपक ,आरक्षक प्रकाश ,आरक्षक अभय राज, प्रकाश,गुरूप्रसाद एवं महिला आरक्षक सावित्री सिंह की विशेष भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget