पवित्र नगरी अमरकंटक में भगवान जगन्नाथ जी की निकली रथ यात्रा भक्त और श्रद्धालुओं ने उल्लास से खींचा रथ publicpravakta.com


पवित्र नगरी अमरकंटक में भगवान जगन्नाथ जी की निकली रथ यात्रा 


भक्त और श्रद्धालुओं ने उल्लास से खींचा रथ  


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में भी आज अषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय पुनर्वास नक्षत्र दिन शुक्रवार दिनांक 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ जी की चल रथ यात्रा वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर से आकर्षक भव्य रथ यात्रा निकाली गई । यात्रा नर्मदा मंदिर पहुंच के सामने विधिवत पूजन अर्चन किया गया ।  रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई । भक्त और श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ का भक्ति भाव के साथ रथ का रास्सा खींचते रहे और पूरे मनोयोग हर्ष उल्लास के साथ रथ के साथ चलते रहे । 

रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ बहन सुभद्रा , भैया बलभद्र की आकर्षक प्रतिमा भी साथ थी । भारी संख्या में लोग रथ यात्रा में शामिल हुए ।  रथ यात्रा के दौरान ढोल ढमाका बजता रहा तथा भक्त श्रद्धालुगण  पूरे उत्साह और उमंग के साथ जयकारा लगाते हुए नाचते गाते हुए साथ चलते रहे । भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होकर शायं काल 7 बजे तक निरंतर चलती रही । स्थानीय पुलिस थाना अमरकंटक के द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । उप निरीक्षक पी एस बघेल , सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव तथा पुलिस बल साथ चलते नजर आए ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget