धारदार हथियार से लोगों को डरा रहा युवक चाकू सहित गिरफ्तार publicpravakta.com


धारदार हथियार से लोगों को डरा रहा युवक चाकू सहित गिरफ्तार


 रामनगर  :-  पुलिस ने आमाडांड OCM क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. रियास पिता मो. रज्जाक उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई, थाना कोतमा आमाडांड OCM के समीप अपने पास रखे धारदार हथियार (चाकू) से राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को डरा-धमका रहा था। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित पकड़ा, और हथियार जप्त करते हुए हिरासत में लिया।


आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


गौरतलब है कि मो. रियास के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतमा में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति उजागर होती है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget