वर्ष 2014 से फरार स्थाई वारंटी को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार publicpravakta.com


वर्ष 2014 से फरार स्थाई वारंटी को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


रामनगर :- फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर द्वारा वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


प्रकरण वर्ष 2014 का अपराध क्रमांक 1208/14 है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज था। इस मामले में माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोतमा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुभान कोल पिता जगन्नाथ कोल, उम्र 29 वर्ष, निवासी सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

        गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रामनगर उनि सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला तथा प्रधान आरक्षक राहुल प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget