रामनगर पुलिस ने 12 घंटे में गुमशुदा बालिका को किया सकुशल बरामद publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने 12 घंटे में गुमशुदा बालिका को किया सकुशल बरामद


 रामनगर :- थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी जतिन सिंह गोंड (परिवर्तित नाम) की 14 वर्ष 9 माह की पुत्री रूबी सिंह (परिवर्तित नाम) दिनांक 05 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 147/25, धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बालिका की तत्काल तलाश प्रारंभ की गई।

               मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

            रामनगर पुलिस द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर महज़ 12 घंटे के भीतर दिनांक 06 जून 2025 को कोतमा से बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया।

                इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक फूलवती, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राहुल प्रजापति एवं आरक्षक राजेंद्र केवट की सक्रिय भूमिका रही।

                       दस्तयाब बालिका को नियमानुसार वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget