कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार आरोपी को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार publicpravakta.com


कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार आरोपी को  छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार


अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी संतोष राठौर निवासी चोरभटी थाना जैतहरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


दिनांक 30.04.2016 को फरियादी टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हरी के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा संतोष राठौर द्वारा फरियादी से लिये गये 20000 रूपये की कोई पालिसी नहीं दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420 34 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो 1. सामियल लिबिन्सटन 2 जगदीश प्रसाद चर्मकार, 3. रामकृपाल कोल 4 ननदओ राठौर, 5. देवेन्द्र कुमार राठौर, 6. रामकिशोर रैदास 7 रामलाल चौधरी, 8. नरेन्द्र कुमार राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।


आरोपी संतोष राठौर लम्बे समय से फरार चल रहा था दिनांक 18.06.25 को टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, विनय बैस, खेमराज मार्को, सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा के द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी संतोष राठौर पिता लखनलाल राठौर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम चोरभटी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा जिला से गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget