02 किलो 70 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को राजेन्द्रग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजेन्द्रग्राम :- दिनांक 16/06/25 को मुखविर सूचना पर आरोपी लक्ष्मण उम्र 22 वर्ष निवासी जरही के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 02 किलो. 70 ग्राम कीमती 20,000 रू. एवं मोटर सायकल एचएफ डिलक्स बिना नम्बर का कीमती 50,000 रू. का मुताविक जप्ती के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध क्रं. 131/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया। एनडीपीएस कायमी मे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन व एस.डी.ओ.पी नवीन तिवारी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.पी.शुक्ला , उनि. त्रिलोक सिंह वालरे, सउनि. यादवेन्द्र सिंह , प्र.आर.142 वीरेन्द्र सिंह , आरक्षक 347 अंशू कुमार, आर. 245 छोटेलाल साहू , ग्राम रक्षा समिति सदस्य कृष्ण कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।