राजेन्द्रग्राम पुलिस ने गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
राजेन्द्रग्राम :- पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रं. 29/2025 दिनांक 07/05/2025 सूचना कर्ता राजेश लाल रैदास पिता स्वर्गीय फागूलाल उम्र 48 वर्ष निवासी बीजापुरी थाना करन पठार जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लडकी अनीता रैदास(परिवर्तित नाम) उम्र 20 वर्ष की दिनांक 06/05/2025 को घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 29/25 कायम कर गुमशुदा की पता तलाश की जा रही थी । दौरान पता तलास दिनांक 14/05/2025 को अनीता रैदास (परिवर्तित नाम) पति अभिषेक कुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बीजापुरी थाना करन पठार जिला अनूपपुर को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है । गुमशुदा की दस्तयाबी में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी वीरेन्द्र कुमार बरकरे के नेतृत्व में सउनि यादवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शिव कुमारी की अहम भूमिका रही ।