एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को कोतमा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतमा :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा पूरे जिले में गंभीर अपराधों में फरार चल आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध मे अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबर शुक्ला को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपराध क्रमांक 433/24 धारा 8/20 एनडीपीएस act जिसमे माह अक्टूबर 2024 में एक अर्टिगा गाड़ी में 65 किलो गांजा जप्त किया गया था ,उस मामले में फरार आरोपी नीरज सिंह उर्फ दद्दू उर्फ गोलू पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी राजनगर का राजनगर में घूम रहा है ।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई टीम द्वारा राजनगर पहुंचकर घेरा बंदी कर फरार आरोपी नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अन्य फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रत्नांबर,शुक्ला सहायक उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे,प्रधान आरक्षक 122 संजीव त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक 132 राजाराम , प्रधान आरक्षक 40 प्रदीप पाण्डेय,चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।