श्री रुद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण की नौ दिवसीय कथा मार्कण्डेय आश्रम में आज समाप्त
कथा व्यास आचार्य पंडित रामनरेश शास्त्री करा रहे नर्मदा महापुराण का श्रवण ।
बाल भगवान आश्रम में भी श्री श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को ।
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के प्राचीनतम मार्कंडेय आश्रम में मई 4/2025 दिन रविवार वैशाख शुक्ल पक्ष गंगा सप्तमी के पावन अवसर से मई 12/2025 दिन सोमवार वैशाख पूर्णिमा स्वाति नक्षत्र तक नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण कथा का आयोजन ब्रह्मलीन जगतगुरु पूज्यपद द्विपीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की अनुकंपा और उनकी प्रेरणा तथा आशीर्वाद से पंच अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि श्री रामकृष्णानंद महाराज जी के संरक्षण एवं कृपा से उक्त धार्मिक महायज्ञ एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है । मार्कंडेय आश्रम के मंडप हाल में कथा व्यास आचार्य पंडित रामनरेश शास्त्री के मुखारविंद से श्री नर्मदा महापुराण की कथा का विस्तारपूर्वक वाचन किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि श्री रूद्र महायज्ञ एवं नर्मदा महापुराण कथा का आयोजन श्री मां नर्मदा सेवा समिति जिला मुंगेली कवर्धा छत्तीसगढ़ के द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन किया गया । प्रत्येक दिवस सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक यज्ञ तथा सायंकाल पांच बजे से रात्रि सात बजे तक मां नर्मदा जी के महापुराण की कथा का विस्तार पूर्वक रसपान करा रहे थे व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य पंडित रामनरेश शास्त्री । इस पावन धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति सोमवार को तथा हवन बाद विशाल भंडारा आयोजित है । प्रथम दिवस मार्कण्डेय आश्रम से ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच सभी भक्तजनों ने विशाल शोभायात्रा निकाल कर माथे पर कलश और नर्मदा पुराण रख नगर के मुख्य मार्ग से पैदल यात्रा करते हुए मां नर्मदा उद्गम मंदिर पहुंच कलश पूजन , नर्मदा महापुराण पूजन उपरांत वापस कार्यक्रम स्थल पहुंच शोभायात्रा की समाप्ति बाद नौ दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया ।
आचार्य महर्षि स्वामी श्री रामकृष्णानंद महाराज जी ने भी भक्तों को कथा बाद अपना दो शब्द आशीर्वचन के रूप में सभी को प्रदान किए ।
बाल भगवान आश्रम में भी 04 मई से 12 मई तक रोजाना श्री श्री विष्णु महायज्ञ का पूजन , हवन रोजाना पंडित कमलेश तिवारी जी के सानिध्य में प्रातः प्रारंभ कर दोपहर एक बजे तक संपन्न कराया जाता रहा । संत शिरोमणि कमला माता जी के पावन प्रेरणा से वैशाख शुक्ल सप्तमी से वैशाख शुक्ल पूर्णिमा तक विष्णु महायज्ञ का आज पूर्णाहुती , सहस्त्रधारा बाद विशाल भंडारा प्रसादी । बाल भगवान आश्रम के प्रमुख पंडित रोहित लाल त्रिपाठी ने बताया कि गोलोक वासिनि कमला माता जी की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष विष्णु महायज्ञ कराया जाता है ।
आज सोमवार को मार्कण्डेय आश्रम में रूद्रमहायज्ञ , नर्मदा महापुराण तथा बाल भगवान आश्रम अमरकंटक दोनों स्थानों पर पूर्णाहुति बाद भंडारा प्रसादी आयोजित है ।