फुनगा पुलिस ने दो अलग अलग व्यक्तियो से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर की कार्यवाही publicpravakta.com


फुनगा पुलिस ने दो अलग अलग व्यक्तियो से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर की 
कार्यवाही

           

फुनगा :- दिनांक 10.05.25 को मुखबिर खास चौकी आकर सूचना दिया कि ग्राम मोहरी तरफ से देवरी की ओर एक व्यक्ति पैदल प्लास्टिक की खाली सीमेंट की पीले रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अपने घर देवरी तरफ आने वाला है मुखबिर की सूचना हमराह स्टाफ व गवाहन को प्राइवेट मोटरसाइकल से, विवेचना किट, इलैक्ट्रानिक तराजू, रवाना होकर मुखबिर की निशादेही पर दुआरी बाबा देवरी अमलई तिराहा के पास नाकाबंदी किया कुछ देर बाद एक व्यक्ति मौहरी तरफ से देवरी तरफ बांये हाथ में पीले रंग की बोरी लिये पैदल आते दिखा जिसे स्टाफ एवं गवाहो के हिकमत अमली से रोका गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटेलाल सोनी पिता स्व. अयोध्या सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी देवरी चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर के दस्तयाब हुआ । संदेही की तलाशी ली गई जो संदेही अपने पास रखी पीले रंग की सीमेंट की बोरी के अंदर हल्के पीले रंग एवं सफेद पारदर्शी पन्नी के अंदर रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । बरामदशुदा गांजा जैसा मादक पदार्थ को तोल किया गया जो हल्के पीले रंग एवं सफेद पारदर्शी पन्नी सहित वजन 1.260 किलोग्राम कीमती 12500 /- मुताबिक फर्द जप्ती विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी छोटे लाल सोनी पिता स्व. अयोध्या प्रसाद सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी देवरी चौकी फुनगा का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने एवं जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 1.260 किलोग्राम होने एवं 07 वर्ष से अधिक सजा का प्रावधान होने से आरोपी को वजह सबूत गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है । एक अन्य प्रकरण में

                                  दिनांक 10.05.25 को 16.20 बजे दिन मुखबिर खास सूचना दिया कि ग्राम मौहरी तरफ से देवरी की ओर एक व्यक्ति पैदल हाथ में काली पन्नी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाला है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह को साथ मे लेकर ग्राम अमलई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलई के पास मिले को लेकर मुखबिर की निशादेही पर मौहरी देवरी रोड देवांन टोला तिराहा ग्राम मौहरी में जाकर नाकाबंदी किया कुछ देर बाद एक व्यक्ति मौहरी तरफ से देवरी तरफ हाथ में काले रंग की पन्नी लिये पैदल आते दिखा जिसे स्टाफ एवं गवाहों के हिकमत अमली से रोका गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराम सोनी पिता स्व.अयोध्या प्रसाद सोनी उम्र 76 निवासी देवरी चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर के दस्तयाब हुआ दस्तयाबी संदेही अपने पास रखी काली पीली पन्नी के अंदर रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । मादक पदार्थ गांजा को तौल किया गया जो काली पन्नी के अंदर पीली पन्नी सहित वजन 364 ग्राम कीमती 3500 /- रुपये मिला को मुताबिक फर्द जप्ती विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी बलराम सोनी पिता स्व. अयोध्या प्रसाद सोनी उम्र 76 वर्ष निवासी देवरी चौकी फुनगा का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने एवं प्रकरण में 07 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से आरोपी के उपरोक्त गवाहों के समक्ष अभिरक्षा/ उपस्थति पंचनामा तैयार कर एवं न्यायालय उपस्थिति हेतु धारा 35(क) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया जाकर पाबंद किया जाकर आरोपी बलराम सोनी को पाबंद किया गया आरोपी बलराम सोनी के विरुद्ध धारा 08/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

उक्त कार्यवाही में – सोने सिंह परस्ते चौकी प्रभारी फुनगा,  सउनि कोमल अरजरिया, प्र.आर. 161 सुर्यभान सिंह,आर. 348 वीर सिंह, आर 345 राकेश कनासे, सै. 113 अंजनी कुमार गौतम शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget