नर्मदा मंदिर में भाजपा द्वारा अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर जिला स्तरीय हुई संगोष्ठी publicpravakta.com


नर्मदा मंदिर में भाजपा द्वारा अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर जिला स्तरीय हुई संगोष्ठी ।


मंडल अमरकंटक के  तत्वावधान में हुई मां नर्मदा महाआरती,शामिल हुए साधु संत व अन्य


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार 29 मई को नर्मदा मंदिर प्रांगण में भाजपा  मंडल अमरकंटक जिला स्तरीय संगोष्ठी (बैठक) की गई जिसमें अनेक जिला भाजपा पदाधिकारी , मंडल के पदाधिकारी , सभी मोर्चा के सदस्य / अधिकारी , जनपद पंचायत के अध्यक्ष /  सदस्य , मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष / पदाधिकारी , बूथों के इकाई अध्यक्षगण  उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरकंटक के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव एवं स्वर्गीय अहिल्या बाई होल्कर के 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन नर्मदा मंदिर प्रांगण में किया गया इसके बाद अनेक चर्चाएं हुई । सभी उपस्थित जनों ने सर्व प्रथम स्वर्गीय अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर  दीप प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर नमन कर मिष्ठान का वितरण किया गया ।


इसके उपरांत नर्मदा तट रामघाट उत्तर तट पर मंडल अमरकंटक के अध्यक्ष रोशन पनारिया और जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने भव्य नर्मदा महाआरती की व्यवस्था कर अमरकंटक के साधु संतों को आमंत्रित किए जिसमें जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (मऊली सरकार)  उपस्थित होकर अहिल्या बाई होल्कर के संबंध में कहा कि राजमाता होल्कर जी का विश्वनाथ से लेकर अमरकंटक तक बराबर का योगदान रहा । जब हमारे देश में मुगल आक्रांताएं आए तब मराठों ने छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर रानी लक्ष्मी बाई , सांभा जी महाराज बड़े बड़े राजाओं ने आक्रांताओं को रोकने का काम किया और भारतीय सभ्यता एवं संक्रांति के विरासत को बचाने का काम किया उसी के मद्दे दौरान 1723 से लेकर 1795 तक के दौर में जिस तरह का काम राजमाता ने किया है जो हमारी भारतीय सभ्यता एवं संक्रांति धरोहर है । उस धरोहर को अगर राजमाता नहीं होती तो काशी विश्वनाथ के मंदिर को तोड़ दिया गया था उसे इन्होंने पुनःजीर्णोद्धार कराया । इसी तरह सोमनाथ का मंदिर कई बार लुटा गया । राजतंत्र में आध्यात्मिक विरासत के साथ साथ में सामाजिक विरासत को किसी ने सम्हाला तो वो थी राजमाता अहिल्या बाई होल्कर थी । उनके जीवन की अनेक उदाहरण देकर जीवन वृतांत बताया । 


मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने भी अहिल्या बाई जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र में इनकी इतनी प्रतिष्ठा है कि सभी मां का भाव प्रगट कर सम्मान करते है । मा अहिल्या बाई का सनातन के ऊपर इतना उपकर है जितना मुस्लिमों ने हमारे मंदिरों को भारत वर्ष में जहां जहां विध्वंस किया वहां सब जगह जाकर मांई अहिल्या बाई ने सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया । उनका अमरकंटक में भी काफी योगदान रहा । 

शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज ने भी कहा कि उनके 300 वीं जयंती पर हम सभी मां अहिल्या बाई होल्कर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं । वे इंदौर की साम्राज्यिन थी ।वे परोपकारी , न्यायप्रिय और धर्मात्मा के रूप ने हम सब भारतवर्ष में जानते है । इनकी 300 वी जयंती के रूप हम सब नर्मदा में दीप प्रज्वलित कर सत सत नमन करते है ।



कार्यक्रम समापन के पूर्व सभी संतगण , जिले के पदाधिकारी , मंडल के अध्यक्ष/सदस्य आदि की उपस्थिति में भव्य नर्मदा महाआरती की गई । 

मंडल अमरकंटक के अध्यक्ष रोशन पनारिया ने कार्यक्रम को रूपरेखा बताते हुए कहा कि मंदिर में संगोष्ठी हुई उसके बाद अनेक संतगण , जिले के पदाधिकारी , मंडल के अध्यक्ष/सदस्य आदि की उपस्थिति में रामघाट तट पर भव्य नर्मदा जी की महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया । समापन अवसर पर रामलाल रौतेल (अध्यक्ष) ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई   दीं । कार्यक्रम में मुख्य  रूप से मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज , फलाहारी आश्रम के जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य (मऊली सरकार) , शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज , नर्मदा मंदिर पुजारी उमेश द्विवेदी , पंडित योगेश दुबे , पंडित आकाश द्विवेदी , रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोल विकाश प्राधिकरण भोपाल म प्र शासन , भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , कार्यक्रम के जिला संयोजक/जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह , कार्यक्रम संचालक/जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी , मंडल अमरकंटक के अध्यक्ष रोशन पनारिया , शिवरतन वर्मा , राकेश गुप्ता , जागेश्वर चंद्रवंशी , नरेश मिश्रा , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , सोनू जैन , राजेश वर्मन , पूर्व नपरि अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया , पत्रकार श्रवण उपाध्याय सहित मातृशक्तियां , वरिष्ठजन आदि की उपस्थिति में सुचारू रूप से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget