अपनी खुलती कलई छुपाने मंगलदीन भेज रहा शोसल मीडिया पर नोटिस publicpravakta.com


अपनी खुलती कलई छुपाने मंगलदीन भेज रहा शोसल मीडिया पर नोटिस


आपराधिक व व्यवहारिक क्षति का मांग रहा 1 करोड़ रूपये


अनूपपुर :-  जिले में इन दिनों पत्रकारों से अभद्रता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां एक ओर कई संगठन पत्रकार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं वहीं अनूपपुर जिले मे समाचार छापने पर नोटिश भेजने का क्रम जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है पत्रकार सुमिता शर्मा का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि पत्रकार अजय जायसवाल के खबर छापने से बौखलाकर शोसल मीडिया में मंगलदीन साहू डराने के इरादे से नोटिश भेजा है जिसमे आपराधिक व व्यवहारिक क्षति बताते हुये 1 करोड़ रूपये की मांग अपने वकील कपिल जैन के द्वारा किया है।


 मंगलदीन साहू कांग्रेस पार्टी से आते हैं इनका राजनैतिक सफर लंबा रहा है साथ ही आपराधिक रिकार्डो की भी फेहरिस्त लंबी बताई जाती है साथ ही इस पार्टी से उनका निष्काशन भी होता आया है वर्तमान में सांसद के नाम का दुरूपयोग कर निर्माण कार्यो में कमीशन लेने की जुगत में लगे दिखाई देते हैं ऐसा ही एक मामला ग्राम परसेलकला जनपद पुष्पराजगढ़ में सामने आया जिसमें इनके द्वारा सरपंच सचिव से रिश्वत लेने की बात कही गई जिसकी रिकार्डिंग पत्रकार अजय जायसवाल के पास उपलब्ध है उसी को लेकर जब खबर प्रकाशित की गई तब मंगलदीन साहू अपनी खुलती कलई छिपाने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चिन्हित अखबारों में खंडन छपवाता है फिर शोसल मीडिया के माध्यम से एडवोकेट कपिल जैन द्वारा पत्रकार अजय जायसवाल को नोटिश भेजता है जिससे जाहिर होता है कि यह डराने का प्रयास किया जा रहा है कानून के जानकारों की माने तो नोटिश या अन्य कानूनी दस्तावेज रजिस्ट्री, डाक अथवा रिसिविंग पत्राचार के द्वारा भेजा जाता है महज अपनी करतूतें छुपाने के लिये डराने के उद्देश्य से एडवोकेट कपिल जैन द्वारा मंगलदीन साहू के नाम से बनाया गया नोटिश मोबाईल नंबर 9300955142 से पत्रकार अजय जायसवाल के मोबाइल नंबर 9424700666 पर दिनांक 03.05.2025 समय 11:17 पर भेजा गया है।


एक करोड़ का मानहानि


मंगलदीन साहू को लेकर जब अखबार में खबर लगी तब प्रतिक्रिया स्वरूप सर्वप्रथम इनके लडक़े अभिषेक साहू द्वारा फोन कर पत्रकार अजय जायसवाल को धमकाने का प्रयास किया गया बाद में अखबार के नाम सहित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलदीन साहू अपनी कलई छुपाने का स्वांग रचा इतने में भी बात न बनने पर वकील के द्वारा नोटिश भेजी गई वह भी शोसल मीडिया में जिसमें लिखा गया कि प्रकाशित समाचार एवं फेसबुक पोस्ट से आपराधिक एवं व्यवहारिक क्षति हुई है मुआवजा स्वरूप एक करोड़ रूपये की राशि 15 दिनों के अंदर मांगी गई है।


श्रमजीवी पर पुन: प्रहार


म.प्र. का श्रमजीवी पत्रकार संगठन प्रदेश में अपनी अलग गरिमा व पहचान रखता है उसी तारतम्य में जिला अनूपपुर में भी संगठनात्मक रूप से इसके कई पत्रकार सदस्य हैं बीते कुछ ही दिन पूर्व इसी संगठन से जुड़े महिला पत्रकार सुमिता शर्मा से नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कर जांच में लिया है इसी संगठन के सदस्य पत्रकार अजय जायसवाल द्वारा खबर प्रकाशित किये जाने पर कांग्रेसी नेता मंगलदीन साहू द्वारा शोसल मीडिया में नोटिश भेज एक करोड़ रूपये की मांग की गई है पत्रकार सुरक्षा कानून की बात करने वाले संगठन प्रमुख सलभ भदौरिया अपने संगठन के सदस्यों की सुरक्षा हेतु प्रयासरत रहे हैं निश्चित तौर पर पत्रकारिता के ऊपर हुये इस हमले पर उनके व संगठन द्वारा ठोस कदम आगामी समय में उठाये जा सकते हैं।


यह है पूरा मामला


जिला पंचायत व जनपद की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे मंगलदीन साहू शनै:-शनै: निमार्ण कार्यो में जुड़ते चले गये इनके द्वारा अधिकारियों से अच्छी पहचान रखने के एवज में स्वीकृत कार्यो की जानकारी एकत्रित करना कोई बड़ी बात नही रही इसी का फायदा उठाकर सांसद द्वारा स्वीकृत कराये गये कार्यो को अपना बताकर सांसद के नाम से कमीशन वसूलने का कार्य लंबे समय से किया जाता रहा है जिसकी भनक शायद ही सांसद को हो ऐसा ही एक मामला परसेल कला ग्राम पंचायत का जब सामने आया तब पत्रकार अजय जायसवाल द्वारा अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुये खबर प्रकाशित की गई जिससे बौखलाकर मंगलदीन साहू दबाव बनाने के उद्देश्य से वकील कपिल जैन द्वारा शोसल मीडिया में नोटिश भेज कर एक करोड़ रूपये की मांग कर डाली है।


नोटिश के कुछ अंश


नोटिश में अन्य बातों के उल्लेख के साथ यह लिखा गया है कि मंगलदीन साहू की आपराधिक क्षति हुई है जिसके लिये एक करोड़ रूपये बतौर मानहानि मांगा जा रहा है साथ ही कहा गया है कि नोटिश के जरिये आगाह किया जाता है कि आप मानहानि लेख की क्षतिपूर्ति 15 दिवस के भीतर एक करोड़ रूपये जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवें और दंडित कार्यवाही पर पुर्नविचार करेंं साथ ही अपने तथाकथित समाचार पत्र में क्षमायाचना कर लें अन्यथा मेंरा कार्यार्थी सक्षम न्यायालय में दंडिक एवं व्यवहार कार्यवाही प्रस्तुत करने पर विवस होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेंवारी आपकी होगी इतना ही नही मंगलदीन साहू ने अपने नोटिश में यह भी लिखा है कि उनके द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय में संपर्क कर यह पता किया गया है कि उक्त अखबार जनसंपर्क एक्सप्रेस जिस पर पूर्व में अजय जायसवाल द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी वह पंजीकृत नही है न ही इसकी कोई आधिकारिक वेबसाईट है तथा अजय जायसवाल पत्रकार ही नही हैं।


इनका कहना है


जनसंपर्क एक्सप्रेस अखबार जिला जन संपर्क कार्यालय में पंजीकृत है बीते कुछ वर्षों से इसका कार्य अजय जायसवाल जिला अनूपपुर में बतौर जिला ब्यूरो के तौर पर देख रहे है ।


अमित श्रीवास्तव जन संपर्क कार्यालय अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget