आंधी तूफान से बिजली के तार पर पेड़ गिरने से रात्रि भर रही बिजली गुल publicpravakta.com


आंधी तूफान से बिजली के तार पर पेड़ गिरने से रात्रि भर रही बिजली गुल 


 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में कई दिनों से आंधी तूफान का माहौल बना हुआ है । अमरकंटक क्षेत्र में  लगातार दो दिवस ओले और बारिश जम कर हुई जिस वजह से ठंड का अहसास किया जा रहा है । आज गुरुवार को भी सायं कालीन बारिश प्रारंभ हो गई है । दिन के दूसरे पहर में लगातार कई दिनों से मौसम में बदलाव आ जा रहा है । इसी तरह बुधवार को शाम कपिलधारा रोड बांधा तिराहा पास एक विशालकाय वृक्ष आश्रम बाउंड्री के अंदर से तेज हवा के प्रभाव से उखड़कर (टूटकर) रोड किनारे से बड़ी लाइन जा रही बिजली के तारों पर लटक गया और बिजली पूरी तरह ढप हो गई । गुरुवार दिन में भारी मशक्कत बाद दोपहर में उस पेड़ को हटवाया गया तब जाकर बिजली बहाल हुई । बिजली विभाग के कर्मचारी प्रेमलाल प्रजापति ने बताया कि दोपहर बाद नगर वासियों की मदद से और विभागीय कर्मचारियों के सहयोग , हाइड्रा मशीन लगा कर के तारों पर गिरा हुआ पेड़ जो लटक रहा था उसे निकाल कर कार्य पूर्ण किया गया ,अब लाइन पूरी तरह ठीक और सुरक्षित कर ली गई है । अमरकंटक क्षेत्र में आए दिन आंधी तूफान की वजह से यह परेशानियां बनी ही रहती है जिससे लोगों को भी परेशानियां होती है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget