कोतमा पुलिस ने किराने की दुकान से गांजा बेच रही महिला व एक सहयोगी को किया गिरफ्तार,एक किलो 40 ग्राम गांजा किया जप्त publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने किराने की दुकान से गांजा बेच रही महिला व एक सहयोगी को किया गिरफ्तार,एक किलो 40 ग्राम गांजा किया जप्त


पुलिस अधीक्षक  मोतीउर्र रहमान के व्दारा पूरे जिले में अवैध


कोतमा :- मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा निरी.रत्नाम्बर शुक्ला को जरिये मुखबिर सूचना मिली की स्टेशन रोड श्री गारमेन्ट्स के समाने एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रही है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा टीम गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया रेड कार्यवाही दौरान श्रीगारमेन्ट्स के सामने वार्ड नं.3 कोतमा नीता विश्वकर्मा के किराने की दुकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो 40 ग्राम कीमती 12,000 रूपये का जप्त किया जाकर पूछताछ की गई जो बताई कि अरविन्द रजक उर्फ सोनू निवासी पुरानी बस्ती कोतमा का मेरे कहने पर मुझे गांजा बिक्री करने हेतु देकर गया था जिसकी तलाश कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जे आर पर न्यायालय पेश किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रत्नाम्बर शुक्ल, सउनि विनय सिंह परिहार,सउनि सुरेश अहिरवार, प्र. आर 40 प्रदीप पाण्डेय, आर. 485 शुभम तिवारी, म. आर. 234 ज्योि मिश्रा,चालक आर. 264 अनिल मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget