नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को बिजुरी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार publicpravakta.com


नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को बिजुरी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


बिजुरी :-   दिनांक 11/05/2025 को नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ ब्लात्कर करने वाला आरोपी भगवानदास पाव पिता मोहन पाव उम्र 46 वर्ष निवासी गुलीडांड थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 09.05.25 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी नाबालिक लडकी दिनांक 08.05.25 को मुझसे बिना बताये नाना के घर जा रही थी जिसे रास्ते से आरोपी भगमानदास पाव पिता मोहन पाव निवासी गुलीडांड का लडकी को बहला फुसलाकर अपनी मोटर साइकल मे बैठाकर पचखुरा गावं के जंगल के पास ले जाकर जबरन गलत काम (बलात्कार) किया तथा मेरी लडकी को ग्राम कन्वाही मे छोड दिया था जो कन्वाही गांव से खबर आने पर जाकर देखी और लडकी को लेकर अपने पति के साथ घर आयी, घटना की बात परिजनों को बताकर रिपोर्ट लेख कराये उक्त रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप. क्र. 138/25 धारा 137(2), 64 बीएनएस, 3,4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण की गंभीरता पर तत्काल संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष टीम बनाकर आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी की पता साजी कर आरोपी को ग्राम गुलीडांड से गिरफ्तार किया जाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गए और आरोपी को माननीय न्यायालय कोतमा मे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरी विकास सिंह, उनि मानिम टोप्पो, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि उदय प्रजापति, सउनि रविकरण पयासी, आर. प्रभाकर, करमजीत सिंह, आनंद कुमार, सुनील यादव म.आर. संगम तोमर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget