नाबालिक अपह्रता/गुम सुदा को 04 दिवस के अंदर दस्तयाव कर किया गया परिजनों को सुपुर्द publicpravakta.com


नाबालिक अपह्रता/गुम सुदा को 04 दिवस के अंदर दस्तयाव कर किया गया परिजनों को सुपुर्द 


चचाई :- दिनांक 06/05/25 को नाबालिक बालिका की माँ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04/05/25 को रात्रि में उसकी नावालिक लड़की घर से बिना बताये कही चली गई हैं कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया होगा, की रिपोर्ट पर  थाना चचाई में अप0 क्र0 89/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना पता तलास अपह्ता बालिका को ग्राम सिंहपुर जिला शहडोल से सुरक्षित दस्ताव कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।   

 

 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.)  मोती उर रहमान के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ,एसडीओपी सुमित करकेट्टा के कुशल मार्गदर्शन में थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके प्र आर 164 विकास दहायत, महिला प्र.आर0 17 सावित्री सिंह , महिला आर.226 ऊषा सिंह, सराहनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget