हाईवे चौकी प्रभारी ने युवाओ को कराया चौकी विजिट ,सभी को हाईवे रोड सेंस के बारे में भी दी जानकारी publicpravakta.com

 


हाईवे चौकी प्रभारी ने युवाओ को कराया चौकी विजिट ,सभी को हाईवे रोड सेंस के बारे में भी दी जानकारी


ग्रामीण युवाओं ने किया हाईवे चौकी विजिट ,ट्रैफिक नियमों की बारीकी गई सिखलाई, विभिन्न ग्रामों के 25 युवाओं ने सीखा ट्रैफिक सेंस**


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर  लगातार जारी है प्रशिक्षण अभियान,सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है उद्देश्य**




  अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे  चौकी द्वारा अलग- अलग ग्रामीण क्षेत्र के एक -एक युवा को चुनकर यातायात हाईवे चौकी का विजिट कराया । विजिट के साथ युवाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई । इसके अलावा हाईवे पर होने वाले दुर्घटनाओं के कारण एवं उन्हें रोकने के उपायों से अवगत कराया गया । सभी युवाओं  ने ट्रैफिक नियमों कि प्रति जिज्ञासा व्यक्त की एवं कई प्रश्न भी पूछे । विभिन्न ग्रामों के 25 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

**यातायात हाईवे चौकी**

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget