भालूमाडा पुलिस ने सट्टा पर्ची काटने वाले पर की कार्यवाही publicpravakta.com


भालूमाडा पुलिस ने सट्टा पर्ची काटने वाले पर की कार्यवाही


 भालूमाडा :-  पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा जमुना वार्ड क्रमांक 02 मे रेड कार्यवाही कर आरोपी खेदन लाल नाई पिता स्व. सुकुल नाई उम्र 71 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 जमुना कालरी थाना भालूमाडा को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडे गये जिसके कब्जे से नगदी 550 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध के अप.क्र. 160/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


जप्त शुदा मशरूका  550 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन

नाम आरोपीगण- 1. खेदन लाल नाई पिता स्व. सुकुल नाई उम्र 71 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 जमुना कालरी थाना भालूमाडा 

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी. जे.पी. लकडा आर. 217 प्रवीण भगत आर. 224 चक्रधर तिवारी की रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget