नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर मयंक त्रिपाठी कार्यकारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
ईडी की कार्यवाही को बताया बदले की राजनीति, गांधी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप
अनूपपुर :- नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर गांधी परिवार को प्रताड़ित कर रही है और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें -
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बाबा खान,जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्री सतेंद्र दुबे,मंडलम अध्यक्ष आशु सिंह एवं मनीष भोजवानी,अमलाई मंडलम अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,सेक्टर अध्यक्ष राधेश्याम साहू,मुन्नू नामदेव,मंडलम अध्यक्ष प्यारेलाल सेन,नजीर खान,श्रम विभाग अध्यक्ष भूरा यादव,सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष रामसजीवन गौतम,पार्षद गुड्डा सोनी,आदिवासी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा जी,तथा कृष्ण कुमार पनिका।
सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है, और यदि यह कार्यवाही नहीं रोकी गई, तो कांग्रेस आने वाले दिनों में भूख हड़ताल एवं जनआंदोलन जैसे बड़े कदम उठाएगी।
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में गांधी परिवार के ऊपर आरोप पत्र न्यायसंगत नहीं है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।