पुलिस अधीक्षक ने दिया कैश रिवॉर्ड , हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने “गोल्डन ऑवर “ में सड़क दुर्घटना में घायल दंपति की बचाई थी जान
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का कैश रिवॉर्ड देकर बढ़ाया मनोबल,अच्छे काम की सराहना करते हुए इसी तरह आमजन को मदद पहुंचाने के दिए निर्देश
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही हाईवे पेट्रोलिंग टीम को मृत जानवर से टकराकर बाइक सवार दम्पति घायल अवस्था में मिले । पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुंचाया गया जहाँ से उक्त दंपति को शहडोल उपचार हेतु रेफेर किया गया था । सड़क हादसे में घायल होने के दौरान “गोल्डन ऑवर “ में सहायता मिलने से उक्त दंपति अब सुरक्षित है ।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने गंभीर रूप से घायल दंपत्ति का “गोल्डन ऑवर” में तत्परतापूर्वक सहायता करने वाली पूरी टीम एएसआई संजय श्रीवास , एएसआई कोमल अरजरिया एवं आरक्षक मोतीराम सोलंकी चौकी फुनगा को कैश अवार्ड से पुरस्कृत किया एवं इसी तरह टीमवर्क के साथ कार्य करने एवं आमजन की मदद करने हेतु निर्देशित किया गया ।