जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही,ट्रेक्टर - ट्राली किया जब्त
जैतहरी :- दिनांक 20/04/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तिपान नदी इमली घाट ग्राम बहुटाडांड मे एक ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर ट्राली लेकर रेता चोरी करने का प्रयास कर रहा है सूचना पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान ईमली घाट तिपान नदी ग्राम बहुटाडांड पहुचकर कर रेड कार्यवाही की गई तो नदी मे एक ट्रेक्टर रेता चोरी करने के लिये बीच नदी पर रेत की ढेर पर खडा किये था पुलिस को दूर से आते देखकर ट्रेक्टर वही नदी मे रेत की ढेर पर छोडकर जंगल तरफ भाग गया जिसकी जंगल मे तलाश किये जो नही मिला तब स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नम्बर का जिसका इंजन नम्बर CJ1353/SDG13031 तथा चेचिस नं. MBNAK49ADMTG36082 लेख है जिसके ट्रेक्टर की ट्राली मे करीब 02 तगाडी रेत भरी होना पाया गया मौके मे वाहन मालिक व चालक नही होने पर उक्त ट्रेक्टर ट्राली को मौका घटना स्थल से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जप्ती ट्रेक्टर ट्राली को लेकर थाना सुरक्षार्थ खडा कराया गया अज्ञात आरोपी वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ अपराध धारा 303(2), 62 बीएनएस तथा 130(3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि विनोद विश्वकर्मा, सउनि मणिराज सिंह ,सउनि रविशंकर गुप्ता,प्र आर 35 राजकुमार मार्को,आर 479 विक्रम परमार की सराहनीय भूमिका रही ।*